फतेह लाईव रिपोर्टर.

आज AISMJW ऐसोसिएशन के द्वारा किए गए दो प्रयास सफल रहे जिसमें सबसे पहले गोड्डा की बात करें जहां पत्रकार वैभय पांडेय से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.इस मामले में ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया से फोन पर गोड्डा के पत्रकारों ने शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार अभय पल्लिवार को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश भाटिया द्वारा दिया गया था.हालांकि इस पर श्री भाटिया को गोड्डा एसपी ने आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई का भी आश्वासन दिया था.

दूसरी घटना सरायकेला खरसावां की है जहां ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रविकांत गोप की भांजी का उड़ीसा में निधन होने पर बिल माफ कराया गया.इस मामले में भी श्री भाटिया द्वारा ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार रितेश कश्यप को जिम्मेदारी दी गई थी.श्री कश्यप ने राज्यपाल श्री रघुवर दास जी के आप्त सचिव से संपर्क कर बकाया माफ करवाया जिसके बाद बच्ची का शव उनके परिवार को दे दिया गया.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी ने कहा कि ऐसोसिएशन द्वारा लगातार पत्रकारों के लिए सभी संभव प्रयास जारी हैं. उन्होने कहा कि राजभवन द्वारा रविकांत गोप से इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत संपर्क कर अस्पताल प्रबंधन पर दबाव बनाया गया जो सराहनीय कदम है.

इधर ऐसोसिएशन के महासचिव प्रविंद पांडेय ने राज्यपाल और गोड्डा एसपी के प्रयास को पत्रकारहित में बड़ा कदम बताया है और आभार व्यक्त किया है.

इधर, भाटिया द्वारा बच्ची के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए दुःख व्यक्त किया गया कि हम उस मासूम को बचा नहीं पाए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version