- पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और बीमा योजना सहित अन्य मांगों पर विधायक करेंगे मुख्यमंत्री से चर्चा
- विधायक ने पत्रकारों के हित में कार्य करने का लिया संकल्प
फतेह लाइव, रिपोर्टर
ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) के कोल्हान प्रभारी अजय कुमार महतो ने पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकू और ईचागढ़ की विधायक सविता महतो को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, फर्जी पत्रकारों और भ्रष्ट न्यूज चैनलों की जांच कराने तथा उन पर रोक लगाने की मांग शामिल है. साथ ही, सभी पत्रकारों को 25 लाख रुपए तक का सपरिवार बीमा उपलब्ध कराने, एक्रीडेशन की सुविधा को सभी जिलों व प्रखंडों तक पहुंचाने, राज्य स्तरीय प्रेस क्लब बनाने और पत्रकार आयोग गठित करने की भी मांग की गई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : हत्या के आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा, पिता को मिला न्याय
पत्रकारों की सुरक्षा व कल्याण के लिए नई योजनाओं की मांग
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि किसी भी पत्रकार पर दर्ज मामले की जांच डीएसपी रैंक के अधिकारी से ही हो, पत्रकारों को आवास और सम्मान योजना से जोड़ा जाए तथा पूरे राज्य में पत्रकार पेंशन योजना लागू हो. ज्ञापन प्राप्त करते हुए दोनों विधायकों ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इन मांगों को रखेंगे. उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और उनके लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर पत्रकारों ने विधायक प्रतिनिधियों के सहयोग की उम्मीद जताई और कहा कि यह कदम पत्रकार समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.