फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे संगठन मजबूती को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. इसी को लेकर विभिन्न निकाय का गठन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों के बीच पार्टी के विचार पहुंच सकें और जन मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जा सके। इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष दूबे ने अपनी टीम के महामंत्री अजय मिश्रा की प्रतिनियुक्ति प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में की गई है. दूबे ने इस बाबत गुरुवार को पत्र निर्गत करते हुए कहा है की अजय मिश्रा को सरकार द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए अधिकृत किया जाता है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि नई जिम्मेदारी का निर्वाह ईमानदारी से करेंगे. इधर, अजय मिश्रा ने नई जिम्मेदारी का निर्वाह बेहतर तरीके से करने की बात कही है. उनके मनोनयन पर उन्हें बधाईयां भी दी जा रही है. उनके मनोनयन सम्बंधित कॉपी की प्रति डीसी, एसएसपी और एसडीओ को भी दे दी गई है.