जमशेदपुर.
आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आजसू सुप्रीमो सह केंद्रीय अध्यक्ष सोमवार 26 जून को सुबह 9 बजे से जूम संवाद करेंगे. इस दौरान वे झारखंड प्रदेश के सभी जिला के केंद्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, प्रखंड पदाधिकारी, सहयोगी संगठनों के सभी पदाधिकारी से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. साथ ही पार्टी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे और संभवतः पदाधिकारियों को कुछ नए टिप्स देंगे, ताकि अपने अपने क्षेत्रों में जनता से सीधा जुड़ने और जनहित के विषयो के साथ पार्टी के नीति सिद्धांतो से अवगत कराएंगे. इसके लिए पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने सभी पदाधिकारियों को सुबह 8:30 बजे जमशेदपुर के कदमा स्थित मंगल सिंह अखाड़ा कल्ब में जुटने का और सीधा संवाद स्थापित करने का समय निर्धारित किया है.