फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शहर में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर बुधवार को आजसू युवा मोर्चा एसएसपी से मिलने पहुंचा। इस दौरान एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपकर स्थिति से अवगत कराया गया। आजसू युवा मोर्चा के जिला प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा कि पूरे जिले में नशीली पदार्थो का बिक्री जोरों पर है। हर चौक चौराहों पर नशे का कारोबार जोरों पर है और सरकार सिर्फ विज्ञापन पर खर्च कर जनता का पैसा बर्बाद कर रही है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बिहार में पत्रकार की ह*त्या सरकार के गाल पर तमाचा है – प्रीतम भाटिया

स्कूल, कॉलेज के बाहर गुमटियों में खुले आम, सिगरेट, गुटका, गोगो, इत्यादि का अवैध रूप से बिक्री किया जा रहा है। चरस, अफीम, सफेद पाउडर इत्यादि की चपेट में पूरा शहर आ गया है और काम उम्र के युवा और युवतियां इसके मुख्य शिकार हो रहे है। दिन प्रतिदिन यह रैकेट बढ़ता ही जा रहा है। इस पर शीघ्र कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

आजसू मोर्चा ने मांग की है कि शहर में स्पेशल दस्ता गठित कर ड्रग पेडलर के खिलाफ त्वरित कार्रवाई हो। स्कूल, कॉलेज, मंदिर, मस्जिद सहित सभी धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों के 200 मीटर पर पान, गुटका, सिगरेट, की बिक्री पर रोक लगाया जाए और ऐसे पान गुमटियों को चिन्हित करके वहा से अविलंब हटाया जाए।

स्पेशल दस्ता में माध्यम से उन गुमटियों पर निगरानी रखी जाए जो शिक्षा संस्थान एवं धार्मिक स्थलों के 200 मीटर के बाहर सचलित हो रहे हैं। नशा के खिलाफ प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवम सोशल मीडिया, नुक्कड़ नाटक और अन्य स्रोतों के माध्यम से अभियान चलाया जाए। जिले के सभी बॉर्डर क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच की जाए, ताकि बाहर से किसी भी प्रकार के नशीली पदार्थ का प्रवेश न हो पाए। मौके पर मुख्य रुप से आजसू के जिला प्रभारी हेमंत पाठक, जिला सह प्रभारी साहेब बागती, प्रखंड संयोजक लक्ष्मण बाग, प्रभात महतो, राजेश महतो, कामेश्वर प्रसाद, हुडिंग मुर्मू, राहुल पाठक, रणवीर सिंह, आयुष कुमार, अंकित कुमार, रोहित प्रसाद, अमित कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version