फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह साफ किया कि सीजीपीसी के सभी पदाधिकारी वह स्तंभ है, जिसे कोई कभी अलग नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि धर्म के मामलों में सभी की राय एकजुट है. चेयरमैन तोते ने सिख समाज में इन दिनों चल रहे विवादों में प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा कि सीजीपीसी कोल्हान के सिखों की सर्वोच्च संस्था है. धर्म व कौमी मामलों में सभी पदाधिकारी एक साथ हैं.
उन्होंने कहा कि हां यह जरूर है कि मताधिकार के मामले में कुछ के विचार अलग अलग जरूर हैं, लेकिन सीजीपीसी का मामला आने पर सभी एक साथ खड़े हैं. गुरमीत सिंह तोते ने यह भी कहा की मत का प्रयोग करना सभी का अपना लोकतांत्रिक अधिकार है और सिख समाज के सभी लोग अपने मत का सही प्रयोग करते आए हैं. समाज हमेशा विचार कर सही निर्णय लेने के लिए जाना जाता है. उन्होंने वैसे लोगों को चेताया कि जो लोगों के बीच गलत फहमी पैदा कर रहे हैं. वह धर्म के मामले में राजनीति नहीं करें. उन्होंने कोल्हान की समूह संगत से भी अपील की है कि वह इस तरह की भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दें एवं सच्चे पातशाह श्री गुरु ग्रन्थ साहेब के उपदेशों में रहकर अपने कौम की रक्षा करें. सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें. उन्होंने फिर एक बार कहा कि सीजीपीसी में किसी तरह की कोई राजनीति नहीं हावी होने देंगे. धार्मिक और कौमी मामलों में सीजीपीसी के सभी पदाधिकारी अपना दायित्व एकजुट होकर निभा रहे हैं. कोल्हान के सिख सीजीपीसी के साथ समाज के सभी अच्छे कामों के लिए हमेशा एकजुट होकर खड़े रहे हैं और आगे भी एकता का परिचय देते रहेंगे.