- भवपाली आवास में राष्ट्रभक्ति और जनहित पर आधारित भावपूर्ण कविताओं से सजी संध्या
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के हर्ष में भवपाली आवास, भुईयाडीह में एक भव्य काव्यात्मक संध्या का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संगठन के सदस्यों और सुधि श्रोताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद और मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने, माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई. प्रांत अध्यक्ष डॉ. कल्याणी कबीर ने स्वागत भाषण में कहा कि जनहित और राष्ट्रहित दो अलग-अलग विषय नहीं हैं, और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हम सबके लिए गर्व का विषय है. क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सदैव समर्पण और संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया. पर्यावरण आयाम प्रमुख कुमार अमलेंदु ने दोहा-छंद के माध्यम से काव्य संध्या का संचालन किया जबकि प्रांत उपाध्यक्ष ऐंजिल उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इसे भी पढ़ें : Musabani : आरटीआई कार्यकर्ता संघ के महासचिव को फोन पर धमकी, प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हुई भावपूर्ण काव्य प्रस्तुति
काव्य प्रस्तुति में क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति ने बाल कवि वैरागी की रचना प्रस्तुत की जिसमें मातृभूमि के प्रति भावुकता झलकती थी. उपाध्यक्ष ऐंजिल उपाध्याय ने राष्ट्रधर्म की बात करते हुए अपनी कविता गुनगुनाई. कुमार अमलेंदु ने युद्ध और शौर्य की महत्ता पर प्रकाश डाला. आरती शर्मा, सागर चौबे, रजनी सिंह, अनीता निधि एवं छात्रा सिद्धि ने भी राष्ट्रभक्ति और समर्पण की भावनाओं से ओतप्रोत कविताएं प्रस्तुत कीं. हर कविता में देशभक्ति की भावना गूंज रही थी, जिसने उपस्थित सभी जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का होगा भव्य आयोजन, प्रदेश व राष्ट्रीय नेता करेंगे संबोधन
काव्य गोष्ठी में राष्ट्रभक्ति के मधुर स्वर
कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल संयोजक वी प्रभु, पर्यावरण आयाम सह प्रमुख वंदना कुमारी, प्रचार-प्रसार टोली प्रमुख अंकेश, महीधर राव, कुशल कुमार सहित अनेक सदस्य मौजूद थे. उन्होंने इस आयोजन की सफलता और संगठन के जनहित कार्यों की प्रशंसा की. इस काव्य संध्या ने सभी को यह याद दिलाया कि राष्ट्र की सुरक्षा और जनहित के लिए हर नागरिक को जागरूक और समर्पित रहना चाहिए.