• दूध और खाद्य पदार्थों में मिलावट तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में दी जानकारी
  • ग्राहक पंचायत ने स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरे बने मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

30 अप्रैल को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, झारखंड प्रांत की उपाध्यक्ष एंजिल उपाध्याय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की और उपभोक्ताओं से जुड़े दो अहम मुद्दों दूध और खाद्य पदार्थों में मिलावट तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग पर ज्ञापन सौंपा. इस प्रतिनिधिमंडल में संगठन के क्षेत्र संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति, प्रांत उपाध्यक्ष एंजिल उपाध्याय और कोल्हान संयोजक वी. प्रभु शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 और उसके नवीनतम संशोधन 2019 के तहत यह संगठन काम कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : गांव की मिट्टी से निकली प्रतिभा, पत्रकारिता में मास्टर्स की उपाधि प्राप्त कर रचा कीर्तिमान

दूध मिलावट और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील

संगठन ने ज्ञापन में यह उल्लेख किया कि जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में दूध और खाद्य पदार्थों में मिलावट की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है. इसके साथ ही, सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग ने पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर दिया है. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने ज्ञापन को गंभीरता से लिया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही, उन्होंने संगठन को अपने स्तर से हरसंभव सहयोग देने की बात भी कही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version