फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने संगठन के प्रतिनिधि गण के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर 5 साल पहले आज ही के दिन 14 फरवरी 2019को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु तीनों सेना से सेवानिवृत सैनिक साथी शहीद स्थल गोलमुरी में एकत्रित हुए। मौके पर ‘ वीर शहीद अमर रहे’ ‘ भारत माता की जय’ के उद्घोष से राहगीरों ने भी रुक कर वीरों को नमन किया।
कारगिल युध्दवीर जसवीर सिंह ने अपनी संवेदनाएं उन,जम्मू कश्मीर में दो साल पहले हुए आतंकवादी हमला में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 शहीद जवानों के परिवार को दी. पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सभी सदस्य गोलमुरी स्थित शहीद स्थल पर एकत्रित हो वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं पुलवामा के वीर शहीद अमर रहे के नारे से वातावरण गुंजायमान रहा।संगठन के सक्रिय सदस्य
हवलदार बिरजू ने कहा कि मां भारती के अमर वीर सपूतों को शत-शत नमन.
आप सभी का त्याग आतंकवाद के विरुद्ध हम सभी को एकजुट करता है. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती के प्रांतीय मंत्री राजीव कुमार बजरंग सेवा संस्थान से सागर तिवारी एवं िश्व हिंदू परिषद से मुन्ना जी ने कहा कि ‘मैं उन बहादुर सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी उन आतंकियों के कायराना हमला के कारण।वीरगति को प्राप्त हुए सैनिको को पूरे सैनिक समाज कि तरफ से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अलावा विश्व हिंदू एवं कई छात्र संगठनों,मातृसक्ति ने भी भागीदारी निभाई।
मौके पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पत्रकार रितु भी मौजूद रही। कार्यक्रम में उपस्थित रहे संगठन के संस्थापक वरुण कुमार, अध्यक्ष विनय के यादव एवम महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह के साथ मनोज सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह,निर्मल कुमार, मातृसक्ति से कंचन, भावना, पूनम, विश्वजीत, दीपक शर्मा, दया सिंह, जसवीर सिंह, बिरजू, एल जी सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, एन के पाठक, शशि भूषण सिंह, केशव प्रसाद सिंह, नरेंद्र गांगुली, योगेश, अमित कुमार, बिमल ओझा, मनोज कुमार सिंह, दीपक शर्मा, परमहंस यादव एवम अन्य पूर्व सैनिक वीर शहीद को नमन करने हेतु उपस्थित रहे।