फतेह लाइव, रिपोर्टर










ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम (अखिल भारतीय मानवता संदेश) की हल्दी पोखर शाखा द्वारा जमशेदपुर सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने मरीजों के दुख दर्द को साझा किया और उन्हें भावनात्मक सहारा देने का प्रयास किया. पयामे इंसानियत 1974 से देश भर में मानवता का संदेश देती आ रही है और यह संस्था समाज में अहिंसा, सद्व्यवहार और प्रेम को बढ़ावा देने के लिए काम करती है. संस्था का उद्देश्य समाज में भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में लगेगा फेबर्स ब्लॉक , जे एन ऐ सी ने चयन समिति के पास भेजा प्रस्ताव.
इस अवसर पर हाजी असगर, फिरदौस भाई, आफताब भाई, आफरीदी, इताअत, फराज़, अताउलहक, अरकम, शहज़ाद, अजमल और मौलाना जाहिद नदवी मौजूद रहे. सभी ने इस पहल को सराहा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की आवश्यकता पर जोर दिया. पयामे इंसानियत फोरम के कार्यों से यह संदेश दिया गया कि समाज में एक दूसरे की मदद और संवेदनशीलता का महत्व अधिक है, खासकर मुश्किल समय में.