भारत माता की जय – वंदे मातरम् – वीर अमर बलिदानी अमर रहे के नारों से गूंज उठा जमशेदपुर
*ये रही कार्यक्रम की झलकियां*
मुस्लिम बस्ती (गैसीया लंगर समिति द्वारा किया गया स्वागत देखते ही बन रहा था, खूब लगे वंदे मातरम् और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
दिखी हिंदुस्तान की झलक, हर धर्म, हर वर्ग, हर समाज, हर संस्था और हर राजनैतिक दल की बड़ी भागीदारी रही
हज़ारों मातृशक्ति एवं नौजवानों का जोश देखते ही बन रहा था
देशभक्ति से जुड़ी झांकियों ने लोगों के आंखों में आंसू ला दिए, देशभक्ति गाने जगह जगह बजे
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने व्यवस्था संभाल रखी थी, नमन ने किया सम्मानित किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था “नमन” द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर दसवीं अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. जिसमें शहर के गणमान्य अतिथि, बुजुर्ग, युवा और हजारों नागरिकों ने भाग लिया.
यात्रा का शुभारंभ भारत माता व भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की तस्वीरो पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन करके एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से सभी गणमान्य अतिथियों ने भारत माता के रथ को रवाना करके यात्रा प्रारंभ हुई यह यात्रा भालूबासा, साकची गोलचक्कर कालीमाटी रोड, हावड़ा ब्रिज, आर डी टाटा गोलचक्कर और गोलमुरी होते हुए 6.30 किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान पहुंची. यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में उपस्थित सभी राष्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगे नजर आए.
यात्रा को विदा विधायक सरयू राय ने किया. इनके साथ संजीव चौधरी , इंद्रजीत सिंह, रामाश्रय प्रसाद , चंद्रगुप्त सिंह, विजय खां, सरदार सैलेंद्र सिंह, भगवान सिंह, रघुनाथ पांडेय, राकेश्वर पांडेय आदि शामिल थे.
*119 स्थानों पर यात्रा का शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत*
यात्रा के दौरान भल्ला ट्रांसपोर्ट, मुखी समाज भालूबासा, श्री श्री विजय बजरंग मंदिर जंबो अखाड़ा, श्याम भक्त मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, साकची रामलीला समिति, नीलकंठ महादेव सेवा संघ, मारवाड़ी समाज, गोसिया लंगर कमेटी, संजय मार्केट कमेटी, श्री श्री साकची शिव मंदिर कमेटी, गुरु नानक मार्केट, मिथिला सांस्कृतिक परिषद, क्षत्रिय समाज , ब्रह्मर्षि समाज, नाई समाज , मुंडा समाज, ओरांव समाज, तेली समाज , नाई समाज, रंगरेटा महासभा, सिख नौजवान सभा, झंडाचौक दुकानदार संघ, टेम्पो यूनियन, बस स्टैंड, बाबा वड़भाग सिंह सेवा जत्था, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अटल संस्था, गोलमुरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, वरिष्ठ नागरिक संघ गोलमुरी, गोलमुरी चौक हनुमान मंदिर कमेटी, बाबा वडभाग कमेटी, गुरुनानक सेवा दल, साकची सब्जी मंडी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, विक्की फर्नीचर, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक, छप्पन भोग, सरदार जोगिंदर सिंह जोगी, सागर रेस्टोरेंट सहित अन्य कई स्थानों पर सभी स्वागत किया एवं सेवा प्रदान की.
*युवाओ को बलिदानियों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है नमन , ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा : सरयू राय*
इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहा स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सभी बलिदानियों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए. नमन संस्था द्वारा आयोजित यह अखंड तिरंगा यात्रा हमारे गौरवशाली इतिहास को याद करने और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने का एक उत्तम प्रयास है.विधायक व पूर्व मंत्री सरयू राय काफ़ी भावुक दिखे. उन्होंने नमन के कार्यों का मुक्तकंठ से सराहा. उन्होंने कहा नमन युवाओ को बलिदानियों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है. ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा.
*तिरंगा यात्रा देशभक्ति का जो अलख जगा रही है वह इस राष्ट्र के अखंडता और समरसता की मिसाल है, नमन को नमन – विद्युत महतो*
यात्रा में उपस्थित सांसद विद्युत महतो ने कहा की यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति का जो अलख जगा रही है वह इस राष्ट्र के अखंडता और समरसता की मिसाल है. नमन के इस पुनीत प्रयासों को नमन.
*जब तक प्राण है, माँ भारती का बुलंद जयघोष होता रहेगा, शहरवासियों का हृदय से आभार : काले*
नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया, बल्कि उसने स्वतंत्र भारत की नींव रखी. यह यात्रा न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम है, बल्कि युवाओं को उनके विचारों से जोड़ने का भी प्रयास है. जब हम हाथों में तिरंगा लेकर चलते हैं, तो यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारी निष्ठा और कर्तव्य की भावना का प्रतीक बन जाती है.
यात्रा के समापन पर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और इस ऐतिहासिक आयोजन को सफलतापूर्वक पूर्ण किया.