गुजरती सनातन समाज से निकली भव्य शोभा यात्रा, बच्चों ने भक्ति नृत्य से मन मोहा
फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जमशेदपुर की पावन धरती पे अंबा भवन में अंबिका सत्संग द्वारा सात दिनों तक चलने वाले श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन शुक्रवार से शुरु हुआ. महाराष्ट्र से चल कर आए कथावाचक पूज्य श्री नरेश भाई राज्यगुरु एवं उनके साथ आए हरिगुण गायक पूज्य श्री हरेश भाई राज्यगुरू का जोरदार अभिनंदन अंबा भवन में श्री नीरज प्रविणचंद्र पटेल द्वारा किया गया. साथ ही शाम 4 बजे भव्य यात्रा गुजराती सनातन समाज से निकाली गई. यात्रा में ढोल, बैंड-बाजा, झांकी के साथ विशाल यात्रा का आयोजन किया गया.
छोटे छोटे बच्चों द्वारा भक्ति नृत्य संस्कृति कार्यक्रम के साथ कथा आरंभ हुई. इस दौरान सैकड़ों भक्त उपस्थित हुए. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए सदस्य नीरज प्रवीण चंद्र पटेल, शरद प्रवीन चंद्र पटेल, रोशन प्रविणचंद्र पटेल, धर्मेश वाशनी, किशोर वाशनी, विरल रच्छ, रुपेश भाई, भव्य मेहता, प्रतिक राजा, हर्ष अग्रवाल, रूपेश संघानी, मन वसानी, मानवी वसानी, नैना राच्छ, हीना राच्छ कुसुम पटेल, मिताली पटेल, बिजल वाशनी, वीना रच्छ, रीना मेहता, उपासाना मेहता आदि सेवा कार्य में जुटे हुए हैं.