फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































सेंट्रल सिख नौजवान सभा की एक बैठक नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह की अध्यक्ष ता में साकची स्तिथ सेंट्रल गुरुद्वारा के कार्यालय में हुई। सर्वप्रथम नौजवान सभा के गगन दीप सिंह ने गुरु महाराज के चरणों मे अरदास की। उसके उपरांत नौजवान सभा के इंदरजीत सिंह ने सभी सदस्यों के बीच कहा कि पिछले दिनों सेंट्रल गुरुद्वारा कमिटी की बैठक में सरदार अमरीक सिंह को सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा का प्रधान बनाया गया, जिसके उपरांत आज नौजवान सभा की सभी यूनिटों की बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी ने एक स्वर में अमरीक सिंह के अगले 3 वर्षो के लिये नौजवान सभा के प्रधान के निर्णय का स्वागत किया।
साथ ही निर्णय लिया गया कि सभी सभाएं गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व की तैयारियों में लग जाये। जल्द ही नागरकीर्तन की सेवा के विस्तार को लेकर बैठक बुलाई जाएगी और संवभता नौजवान सभा की नई कमिटी का विस्तार भी किया जायेगा। अमरीक सिंह ने सभी सभाओ से आग्रह किया है कि वो जल्द अपनी कमिटी की लिस्ट जमा करे और नगरकीर्तन की तैयारियों में लग जायें। आज की बैठक में 90 से ज्यादा सदस्य शामिल हुये, जिसमें मुख्य रूप से टेल्को, तरकंपनी, कीताडीह, साकची, संतकुटिया, मानगो, गोलपहाड़ी जेमको, मनीफिट, बारीडीह, बिरसानगर, सुंदरनगर, बर्मामाइंस, सीतारामडेरा, टिनप्लेट, घाटशिला, बिरसानगर समेत कई नौजवान सभाओं के प्रधान एवं सदस्य उपस्थित रहे।
इतिहास रचेगी सभा : दमन
सभा के दमनप्रीत सिंह ने कहा कि कई वर्षों बाद इतने नौजवानों को एक साथ देखना सुखद एहसास है, जो दर्शाता है कि नौजवान सभा आने वाले दिनों में अपने कार्यो से इतिहास गड़ेगी। आज की बैठक में मुख्य रूप से सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सतिंदर सिंह रोमी एवं बलवीर सिंह बबलू को भी सिरोपा देकर उनका सम्मान किया गया। वही सेन्ट्रल गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा कि नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह को बधाई दी एवं कहा कि जल्द अपनी कमिटी का विस्तार करे और धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में युवा लग जाए, अमरीक सिंह ने कहा की गुरुद्वारा कमिटी और सभाओं ने जिस उम्मीद से उन्हें सेवा दी है,वो उस सेवा पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
ये हुए शामिल
आज की बैठक में मुख्य रूप से सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह, पूर्व प्रधान सतिंदर सिंह रोमी, बलवीर सिंह बबलू, त्रिलोचन सिंह, दमनप्रीत सिंह, इंदरजीत सिंह, चंचल भाटिया, जगतार नागी, राजेंद्र सिंह, मलविंदर सिंह, जगप्रीत सिंह, सरताज सिंह राजा, जोरावर सिंह, जगजीत सिंह, जगदीप सिंह, गगनजोत सिंह, सत्प्रीत सिंह, रंजीत सिंह, गुरबचन सिंह राजू समेत कई नौजवान उपस्थित रहे।