- अमृत वेला समागम में शामिल होने के लिए सभी संस्थाओं को आमंत्रित किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के अमृत वेला परिवार का 51वां शुक्राना समागम रविवार को जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा साहेब में सुबह 4 बजे से 6.30 बजे तक मनाया जाएगा. यह समागम गुरुनानक साहेब जी की अपार मेहर के सदके आयोजित किया जा रहा है, जो पिछले एक साल से हर रविवार को अमृत वेला कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. हर रविवार को सुबह 4.30 से 6.30 तक होने वाला कीर्तन पूरे जमशेदपुर में विभिन्न गुरुद्वारों में आयोजित किया जाता है. इस समागम में अमृत वेला परिवार की पूरी संगत को कीर्तन रस प्राप्त होता है और गुरु की खुशियों का आशीर्वाद मिलता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पत्थर खनिज का अवैध खनन और भंडारण पर कार्रवाई, एक वाहन जब्त
पिछले रविवार को 50वां अमृत वेला समागम सेंट्रल गुरुद्वारा के कार्यालय में मनाया गया था, और उस समागम ने पूरी संगत को एक नई दिशा दी. इस समय अमृत वेला परिवार के 400 से अधिक सदस्य हो चुके हैं. 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस विशेष समागम में जमशेदपुर की सभी संस्थाओं, गुरुद्वारा कमेटियों, नौजवान सभा, स्त्री सत्संग सभा, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अन्य समाजसेवी संगठनों को आमंत्रित किया गया है. संगत से अपील की गई है कि वे इस समागम में शामिल हों और इसका हिस्सा बनें. जानकारी गुरुद्वारा स्टेशन रोड के सचिव कमलजीत सिंह द्वारा दी गई है.