फतेह लाइव,रिपोर्टर.
जमशेदपुर, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनता दल (यूनाइटेड) की पूर्वी सिंहभूम महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष अमृता मिश्रा के नेतृत्व में सोनारी के झबरी बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अंजू बजुरिया थीं जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में एडवोकेट अनीता यादव, समाजसेवी रीना सिंह, समाजसेवी मधु सिंह, जदयू के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, युवा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा मौजूद रहे।
कार्यक्रम में महिलाओं से जुड़ी बातों पर महिला अतिथियों ने विशेष रूप से जोर दिया। इन लोगों ने कहा कि महिलाएं आज के युग में हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रही हैं। इस भागीदारी को कैसे और मजबूती से आगे बढ़ाया जाए, इस पर चिंतन की जरूरत है।
कार्यक्रम में स्थानीय बुजुर्ग एवं जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जदयू मानगो मंडल अध्यक्ष लालू गौड़, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, ममता सिंह, सुनीता सिंह, निशा सिंह, प्रतिभा सिंह सहित काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।