• आनन्द बिहारी दुबे की अध्यक्षता में संगठन सृजन-2025 की बैठक
  • पार्टी अनुशासन और आंदोलन पर विशेष जोर

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय संगठन सृजन-2025 के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टुपुर में किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने की. दुबे ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) की बैठक और गुजरात के अहमदाबाद में हुए 84वें महाअधिवेशन में पार्टी के द्वारा पारित प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत और अनुशासनयुक्त बनाने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा जिलाध्यक्षों को अधिक अधिकार दिए गए हैं, जिसमें अनुशासनहीनता करने वाले पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का अधिकार भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें Dhanbad : हर्ल सिंदरी की पारदर्शिता पर जोर, विजिलेंस रिपोर्ट पर होगी सख्त कार्रवाई – एमडी डॉ. एसपी मोहंती

कांग्रेस संगठन को अनुशासन और आंदोलन के लिए नई दिशा

बैठक में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने यह भी कहा कि पार्टी की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों को पद मुक्त किया जाएगा और उनकी जगह योग्य कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिया कि जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन करें और इन समस्याओं को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को भारी संख्या में मांग पत्र सौंपे. बैठक में यह भी तय किया गया कि नगर निकाय चुनाव में विभिन्न वार्डों में पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारी वार्ड कमिटी का गठन जल्द से जल्द पूरा करें और चुनावी कार्यक्रम को गति दें.

इसे भी पढ़ें Dhanbad : सिंदरी में जय माता दी मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण 12 अप्रैल को

जनहित समस्याओं पर आंदोलन और चुनावी रणनीति पर विचार

बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों से संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया. उन्होंने कहा कि निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर किया जाए और केवल ऐसे कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए जो संगठन के प्रति समर्पित हों. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रखंड पर्यवेक्षकों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कैम्प करेंगे और संगठन को धारदार बनाएंगे. बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जनसमस्याओं पर प्रखण्ड क्षेत्र में आंदोलन होंगे और नए कार्यकर्ताओं को संगठन में जोड़ा जाएगा.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : नितारा फाउंडेशन द्वारा निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 13 अप्रैल को

संगठन सृजन और आंदोलन के माध्यम से पार्टी को और मजबूत करने की रणनीति

बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संगठन की दिशा और आगामी चुनावों के लिए अपनी रणनीतियों पर चर्चा की. इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की विचारधारा छोड़कर कांग्रेस में सदस्यता ली. इनमें प्रमुख रूप से पवन कुमार का नाम लिया गया, जिन्होंने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी जॉइन की. जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने उन्हें माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. बैठक का समापन राष्ट्रगान “जन गण मन” से हुआ. इस बैठक में जिलेभर के कई प्रमुख कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद, राज किशोर यादव, अवधेश कुमार सिंह और अन्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version