फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा हैं कि कुछ असामाजिक तत्व जानबुझ कर राजनीतिक विवाद पैदा करने के लिए सिख समाज का इस्तेमाल कर रहें हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है और कोई सामने से आकर माफ़ी मांग लेता है, तो बात खत्म हो जानी चाहिए, लेकिन कुछ स्वार्थी तत्व के लोग पगड़ी और सिख समाज को राजनीतिक रूप से इस्तेमाल करना चाहते है, वो गलत है और बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : लाको बोदरा के जन्मोत्सव पर गदड़ा में रक्तदान 22 को

ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए सावधान रहने की जरूरत है। कुछ लोग सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल को बिग्गड़ने में लगे हैं। ऐसे तत्वों को चिन्हित कर बहिष्कार करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सिख समुदाय क्षमा करने वाला समाज है और करुणा और दया बरसाने वाला समाज है, इसलिए कोई माफ़ी मांगे तो उसे माफ़ करना चाहिए ना कि राजनीतिक विवाद करना चाहिए। उन्होंने ऐसा करने वालों को सावधान रहने की नसीहत दी है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version