रक्तदान कर लाको बोदरा को दी जाएगी श्रृद्धांजलि
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
छोटानागपुर वेलफेयर सोसाइटी छोटा गदड़ा और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर की ओर से आगामी 22 सितम्बर रविवार को छोटा गदड़ा स्थित लोहिया भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । ओत गुरु कोल लाको बोदरा की 105वीं जन्मोत्सव के अवसर पर इस शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर प्रातः 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा।
यह जानकारी ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर 75वीं बार रक्तदान कर चुके राजेश मार्डी ने दी हैं। राजेश मार्डी अपने साथियों के साथ छोटा गदड़ा में सोसाइटी के युवाओं से मिले और उन्हें वीवीडीए का सुंदर सा मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा रक्तदान शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी भी साझा किए।
सभी रक्तदाता अपने अपने पारंपरिक परिधान में रक्तदान करेंगे। वीवीडीए के सहयोग से जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया जाएगा। रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ साथ विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा और भविष्य में जरुरत पड़ने पर उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा।
सभी सक्षम युवा पीढ़ी, छात्र, प्रबुद्ध नागरिक एवं महिलाओं से इस शिविर में शामिल होने की अपील की गई है। मौके पर मुख्य रूप से दुगाई कुंकल, सागर गोयपाई, सन्नी कुंकल, परशुराम देवगम, विजय कुंकल, सोमनाथ हांसदा, अनिल तापे, किस्टो समद, माईकल हो, प्रकाश हांसदा, अतुल कर्माकर, शिवा गागराई, सीताराम देवगम, अजय गोप, राजु कर्माकर, अमन कर्माकर आदि उपस्थित थे।