दो दशक से पीड़ित बच्चों के लिए फाउंडेशन कर रहा कार्य
जमशेदपुर :
अनुराग फाउंडेशन ने धालभूम क्लब में रविवार को विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया गया. अनुराग फाउंडेशन पिछले दो दशकों से थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए काम कर रहा है.
कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. सौरभ चौधरी, उदितवाणी के संपादक उदित अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. डॉ. मंदार शाह, डॉ. एन के दास, डॉ. पियाली गुप्ता, प्रणव झा, जैकापसीपीएल के सीएफओ, वसुधा देशमुख, संस्थापक सदस्य, सुमिता नूपुर, मृदुला राजे, नविता प्रसाद, हर्ष गोडबोले, महाराष्ट्र हितकारी मंडल, महाराष्ट्र के सदस्य, भगिनी समाज, मारवाड़ी महिला मंच, अनुराग फाउंडेशन के सदस्य, माता-पिता और अनुराग फाउंडेशन से पंजीकृत बच्चे शामिल हुए.
जागरूकता से बीमारी पर लगेगा अंकुश : सुमिता
सुमिता नूपुर ने फाउंडेशन की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. डॉ. सौरभ चौधरी ने थैलेसीमिया की स्थिति और एक समुदाय के रूप में हम मिलकर इसका कैसे ध्यान रख सकते हैं, इस बारे में बात की. उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम एक साथ काम करते हैं तो हम इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं और जागरूकता बढ़ाना ही इस पर अंकुश लगाने का एकमात्र उपाय है. उदित अग्रवाल ने बताया कि कैसे अनुराग फाउंडेशन बच्चों की मदद कर रहा है और मीडिया समर्थन के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए हम क्या कर सकते हैं.
इन्हें किया गया सम्मानित
Jacapcpl, Jamipol, जमशेदपुर ब्लड बैंक, मेटल वर्क इंडस्ट्रीज, LIC सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ, महाराष्ट्र हितकारी मंडल, शतदल महिला संघ, महाराष्ट्र भगिनी समाज और अन्य जैसे संगठनों को उनके उदार दान और समर्थन के साथ अनुराग फाउंडेशन का समर्थन करने के लिए सम्मानित किया गया.
20 मई होगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
अनुराग फाउंडेशन 20 मई को एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगा और अध्यक्ष विजयलक्ष्मी दास ने लोगों से इस स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करने की अपील की. खासकर तब जब झारखंड थैलेसीमिया के लिए बेल्ट है.
जिस किसी को भी थैलेसीमिया से पीड़ित अपने बच्चों के लिए सहायता की आवश्यकता है, वह 8825216395 पर अनुराग फाउंडेशन से जुड़ सकता है.