- पुलिस ने खालिक को जुगसलाई से किया गिरफ्तार, हथियार तस्करी का नेटवर्क उजागर
- मोहम्मद समर और अफरोज की तलाश में पुलिस का अभियान जारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुगसलाई से एक आर्म्स पैडलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मो. खालिक के रूप में हुई है, जो गरीब नवाज कॉलोनी, ईदगाह मैदान के पास का निवासी है. खालिक बिहार के मुंगेर से अवैध हथियार लाकर जमशेदपुर में सप्लाई करता था. पुलिस के अनुसार, वह मोहम्मद समर और अफरोज के साथ मिलकर हथियार तस्करी का नेटवर्क चला रहा था. खालिक को गुप्त सूचना के आधार पर जुगसलाई में गिरफ्तार किया गया, और उसके पास से भारी मात्रा में हथियारों के पार्ट्स और मरम्मत उपकरण बरामद किए गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड के शिक्षा मंत्री ने सेंट्रल किचन का दौरा किया, मिड डे मील के भोजन का स्वाद लिया
पुलिस ने जुगसलाई से गिरफ्तार खालिक से हथियारों के कई पार्ट्स और उपकरण बरामद किए
पुलिस ने खालिक से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तलाशी में एक सिल्वर पिस्तौल, मैग्जीन, कारतूस, कांटी, चाकू, आरी ब्लेड और अन्य मरम्मती उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मोहम्मद समर और अफरोज, जो हथियार तस्करी में शामिल थे, अभी फरार हैं. उनकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.