फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नीलडीह गांव में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने बागबेड़ा निवासी मनोज उर्फ टिंकू तियू और धोनू हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वहीं एक किशोर को लिखापढ़ी के बाद बाल सुधार गृह भेजा गया है मामला नीलडीह के लगुन नामक व्यक्ति के घर में हुई चोरी का है। बीते दिनों उनके घर से दो मोबाइल फोन और एक बाइक चोरी हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की।
जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिरों की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची और उन्हें दबोच लिया गिरफ्तार आरोपी मनोज से पूछताछ में चोरी की पूरी कहानी सामने आई। उसने बताया कि उसने अपने साथी धोनू हांसदा और एक किशोर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर चोरी गए दोनों मोबाइल फोन और बाइक बरामद कर लिए हैं सुंदरनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में वयस्क आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि चोरी-छिनतई की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी और गश्त अभियान चलाया जा रहा है।