फतेह लाइव, रिपोर्टर।
शहर में इस बार शहरवासियों के लिए 13 अक्टूबर को रिफलेक्शन नेटवर्क इवेंट के द्वारा साकची स्थित होटल कैनेलाइट में बड़े पैमाने में डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक आशा सिंह ने इसकी जानकारी बुधवार की शाम प्रेस वार्ता में दी और कहा कि इस कार्यक्रम में मुंबई से राज सिंह और अन्य कलाकार मौजूद रहेंगे। शहरवासियों के लिए आयोजित इस डांडिया नाइट में कई कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य रूप से स्टेज प्रोग्राम, लाइव बॉलीवुड और गुजराती डांडिया होंगे। साथ ही शामिल होने वाले लोगो के बीच लकी ड्रॉ भी किया जाएगा, जिन्हें आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम संध्या 4 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुवात भजन गायक रोहित गुलाटी के द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम में लोग सपरिवार हिस्सा ले सकते है। स्थानीय कलाकार भी इस डांडिया नाइट में मौजूद रहेंगे जो डांडिया के साथ साथ आए मेहमानों को भी साथ झुमाएंगे। कार्यक्रम को मुख्य रूप से आशा सिंह और सोनू तिलावट के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लोग अपना टिकट इस नंबर 8102524820, 7979769984 पर कॉल कर के बुक कर सकते है।
