- अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाने और नींद उड़ाने वाले नायक का नाम है मंगल पांडे – रविंद्र झा
- मंगल पांडे के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित, बलिदानियों के जयघोष का संकल्प
- नमन परिवार ने मंगल पांडे की शहादत दिवस पर उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
‘नमन’ परिवार द्वारा अमर शहीद मंगल पांडेय के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों, युवाओं, बुजुर्गों और समाजसेवियों ने भाग लिया और मंगल पांडेय को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया. नमन संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि मंगल पांडे ने देश की आज़ादी की पहली चिंगारी जलाकर पूरे देश को अंग्रेजों की जंजीरों से मुक्ति के लिए प्रेरित किया. उनका त्याग और बलिदान आज भी हमें देशभक्ति की सच्ची भावना से ओतप्रोत करता है. काले ने संकल्प लिया कि जब तक जान है, वे मंगल पांडे जैसे बलिदानियों का जयघोष करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : Potka : हैसंलबिल और धिरोल बांगो गांव में हरि नाम संकीर्तन में पहुंचे बबलू नाथ सोरेन
रविंद्र झा ने युवाओं को मंगल पांडेय जैसे वीरों से प्रेरणा लेने की दी सलाह
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और नमन संस्था के संस्थापक सदस्य व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र झा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को मंगल पांडेय जैसे वीरों के जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में योगदान देना चाहिए. उनका बलिदान और संघर्ष हम सभी को देश की आज़ादी की अहमियत और उसके लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाने और उनकी नींद उड़ाने वाले नायक का नाम है मंगल पांडे. उनके बलिदान को याद करते हुए हमें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य को समझने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अंशु सरकार को कश्मीर में ‘भारतीय एकता सम्मान’ से नवाजा गया
कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवियों और नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, जयप्रकाश राय, उत्तर प्रदेश संघ के रामकेवल मिश्रा, समाजसेवी धनुर्धर त्रिपाठी, पूर्व भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष नीरू सिंह समेत कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया. इस दौरान सभी उपस्थित देशभक्तों ने भारत मां के जयकारों के साथ वीर शहीद मंगल पांडेय अमर रहे के नारों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के वरुण कुमार, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, सरदार महेंद्र पाल सिंह, बिपिन शुक्ला, जसवंत सिंह भोमा समेत कई लोग उपस्थित थे.