अटल विचार वाहिनी ने अटल बिहारी वाजपेई को दी श्रद्धांजलि

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर ‘अटल विचार वाहिनी’ द्वारा संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में शहर के कई प्रतिष्ठित गणमान्यों, महिलाओं एवं युवाओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर झारखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर संचालन करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु अटल जी ने एक राजनेता के रूप में उच्चकोटि के मूल्यों और आदर्शों को स्थापित किया, जिसके कारण देश के हर उम्र के लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटानगर से जयनगर भाया दरभंगा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना, मिथिलांचल वासियों ने मनाया जश्न

भारत के चहुंमुखी विकास के प्रति उनकी दूरगामी सोच तथा ईमानदारी, सादगी और शालीनतापूर्ण व्यवहार हमें पीढ़ियों तक सही रास्ते पर चलने और राष्ट्र उन्नति में योगदान देने हेतु सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे और देश के विकास में उनका अपार योगदान व निस्वार्थ राष्ट्रसेवा निरंतर हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, सरदार बलविंदर सिंह दादी, राजपति देवी, जूगुन पांडे, विक्रम ठाकुर ने अपने अपने विचार रखे राघवेन्द्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर जितेंद्र चावला, राघवेन्द्र शर्मा, वरुण कुमार, जेडी रमन, पंकज कुमार वर्मा, बंटी सिंह, कैलाश झा, संध्या रानी महतो, रितिका श्रीवास्तव, रिंकू दुबे, डी मनी, सावित्री देवी, ममता सिंह, नीतु दुबे, रेखा देवी, सिमी कश्यप एवं अन्य मौजूद थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version