जमशेदपुर.
आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिले में आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा। पखवाड़ा के प्रति जागरूकता हेतु रैली का आयोजन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मानगो से खुदी राम बोस चौक, मानगो तक किया गया। आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य गरीब, निम्न आय वर्ग के लोगों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख रूपए तक की राशि की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है।
आयुष्मान कार्ड का ई केवाईसी सहिया के माध्यम से 21 जुलाई से 4 अगस्त तक घर घर जाकर किया जा रहा है। उक्त मौके पर डीपीएम स्वास्थ्य विभाग विनय कुमार, शहरी प्लानिंग मैनेजर मनीष कुमार, लोक स्वास्थ्य प्रबन्धक सुमन कुमार मंडल, टीबीएचवी नागेन्द्र कुमार एवं मानगो क्षेत्र की सभी सहिया उपस्थित रहीं।