- गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आजादनगर थाना क्षेत्र के तमुलिया स्थित पारडीह चौक के पास प्रतिबंधित नशीली दवाओं के संचय और बिक्री की योजना बना रहे दो युवकों को आजादनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह बी ब्लॉक निवासी मो. मेराज अली और सोनारी थाना क्षेत्र के जाहिरा बस्ती निवासी कैलाश ठाकुर के रूप में हुई है. थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने 5 जून को सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. तलाशी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की गईं, जिन्हें वे बाजार में खपाने की योजना बना रहे थे. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जगन्नाथ मंदिर खासमहल में कलश यात्रा की तैयारी, 11 जून को होगी शुरुआत
बरामद दवाओं की जांच और तस्करी नेटवर्क की पड़ताल जारी
थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि बरामद नशीली दवाओं की किस्म और मात्रा की तकनीकी जांच कराई जा रही है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस गोरखधंधे में और कौन-कौन शामिल हैं. दवाओं की आपूर्ति कहां से हो रही थी और उनका नेटवर्क किन क्षेत्रों तक फैला हुआ है, इसकी जांच भी जारी है. पारडीह, भालुबासा, कदमा और सोनारी जैसे इलाकों में नशीली दवाओं की तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे प्रशासन और पुलिस दोनों ही चिंतित हैं. पिछले वर्षों में इन क्षेत्रों से कई मामले उजागर हो चुके हैं, और प्रशासन लगातार इन पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चला रहा है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर में उदघाटन के दिन ही सड़क हादसा, थार की चपेट में आया बाइक सवार, देखें – Video
प्रशासन की सख्ती और भविष्य की कार्रवाई
एसडीपीओ (सिटी) कुमार शिवाशीष ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे के आदी बनाने वाले तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. पारडीह चौक क्षेत्र, जो ट्रैफिक और सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है, पिछले समय से अवैध गतिविधियों के लिए हॉटस्पॉट बन चुका है. प्रशासन इस क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास में जुटा हुआ है ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर काबू पाया जा सके.