फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की जुगसलाई पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम मो अल्ताफ उर्फ पिल्लू बच्चा है। वह जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है। मंगलवार को पुलिस गरीब नवाज कॉलोनी में गश्ती कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की क्षेत्र में एक युवक ब्राउन शुगर बेच रहा है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा। तलाशी के दौरान युवक के पास से कुल 40 पुड़िया ब्राउन शुगर और 1700 रुपये नकद बरामद किए गए। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।