जमशेदपुर।
साकची गुरुद्वारा में 40 साल से ज्यादा शबद गायन की निष्काम सेवा करने वाले रागी गुरदयाल सिंह की धर्मपत्नी एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू की मां ससरदारनी बचन कौर पंचतत्व में विलीन हो गई. गुरदीप सिंह पप्पू ने बताया कि उनके निमित्त श्री अखंड पाठ 15 जून गुरुवार को सीतारामडेरा स्थित आवास में रखा जाएगा एवं 17 जून शनिवार को भोग डाला जाएगा. उसके उपरांत साहिब गुरद्वारा में शब्द कीर्तन गायन होगा और अंतिम अरदास होगी.
गुरुवार को बचन कौर का निधन हो गया था.
अंतिम यात्रा में पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन गुरमीत सिंह तोते, संरक्षक शैलेंद्र सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष गुंजन यादव, सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, सुरजीत सिंह खुशीपुर, गुरचरण सिंह बिल्ला, निशान सिंह, कुलबिंदर सिंह पन्नू, कुलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर, सुखविंदर सिंह राजू, जगीर सिंह, तरसेम सिंह सेम्मे, अमरजीत सिंह अंबे, दिलजीत सिंह खनूजा, राजेश शर्मा बॉबी, अनीस खान, सतबीर सिंह सोमू, सतबीर सिंह गोल्डू, चंचल सिंह भाटिया, तरणप्रीत सिंह, दमन प्रीत सिंह, केपीएस बंसल, संता सिंह, हरजीत सिंह विरदी, भगवंत सिंह रूबी, बिरेंद्र यादव, तारा सिंह गिल, मंजीत सिंह माल्टू, सतविंदर सिंह बब्बू, इंदरपाल सिंह, कुलविंदर सिंह बीबी कमलजीत कौर आदि शामिल हुए और इनके प्रति गुरदीप सिंह पप्पू ने आभार जताया है.