हेल्प एंड हेल्प संस्था एवं पंचायत सदस्यों ने किया प्रयास, लोगों को दिलाया संकल्प
Jamshedpur.
बागबेड़ा कालोनी को कचड़ा मुक्त बनाने को लेकर समाजिक संस्था हेल्प एंड हेल्प के तत्वावधान बागबेड़ा कॉलोनी दुर्गा पूजा मैदान में स्वच्छता जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया. दुर्गा पूजा मैदान में मां दुर्गा के मंदिर में पंडित जी के साथ पूरे मंत्रों उच्चारण के साथ नारियल फोड़ पर एवं अगरबत्ती दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ करवाया गया. इस स्वच्छता अभियान में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि सहित समाजसेवी एवं हेल्प एंड हेल्प के समस्त कार्यकर्ता संयुक्त रुप से अपने अपने हाथों में झाड़ू लेकर पूरे मैदान में झाड़ू लगाना प्रारंभ किए. तत्पश्चात जगह जगह कचड़ा इकट्ठा करके सूखा कचड़ा को जलाकर दुर्गा पूजा मैदान को स्वच्छ बनाने का कार्य किए हैं.
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि यह स्वच्छ्ता अभियान लगातार जारी रहेगा. बागबेड़ा कॉलोनी के हर मैदान में स्वच्छता अभियान चलाकर पूरे बागबेड़ा कॉलोनी को कचड़ा मुक्त बनाकर स्वक्छ बनाया जाएगा. बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनील सिंह ने कहा कि इसी तरह स्थानीय लोगों को जागरुक करके बागबेड़ा कालोनी को कचड़ा मुक्त बनाया जाएगा और स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता से अवगत करवा कर कचड़ा की समस्या से स्थाई निजात दिलाया जाएगा. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अजीत सिन्हा ने कहा कि स्थानीय विधायक संजीव सरदार के द्वारा कचरा के निष्पादन से संबंधित विधानसभा में सवाल उठाकर कर स्थाई समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है. इस अभियान के अंत में पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय लोगों ने बागबेड़ा कालोनी को कचरा मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया.
इस मौके पर पंसस सूनील गुप्ता, संचालक राकेश सिंह, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब की अध्यक्ष अनिल सिंह, समाजसेवी अजीत सिन्हा, मुखिया उमा मुंडा, राजकुमार गौड़, उप मुखिया संतोष ठाकुर, धनंजय सिंह, वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह,अभिषेक उपाध्याय, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, माई दरबार के संचालक पवन ओझा, स्थानीय समाज सेवी बृजेश कुमार सहाय, बबलू सिंह, केडी मुंडा, विनय सिंह, गुड्डू तिवारी, जितेंदर,चंदन, शैलेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.