• दुर्गा पूजा मैदान के पास मुख्य सड़क पर फैले कचरे से परेशान थे लोग, अब जल्द होगी सफाई
  • स्थायी समाधान की मांग, सड़क किनारे कचरे से संक्रमण का खतरा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी में दुर्गा पूजा मैदान के पास मुख्य सड़क के किनारे फैले कचरे के कारण यातायात और आवागमन में भारी बाधा उत्पन्न हो रही थी. स्थानीय लोगों की शिकायत पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने स्थिति की जानकारी विधायक संजीव सरदार को दी. विधायक के हस्तक्षेप के बाद जुगसलाई नगर परिषद सक्रिय हुई. परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान के निर्देश पर सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया. इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि कचरे की जल्द सफाई की जाएगी और इस विषय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश से बातचीत कर कचरा निस्तारण के लिए निश्चित स्थान चिन्हित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : 3 जुलाई 2025 राशिफल – जानिए आज आपकी राशि के सितारे क्या कहते हैं?

स्थानीय शिकायत पर विधायक ने दिखाई तत्परता, नगर परिषद को किया सक्रिय

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा क्षेत्र में कचरा फेंकने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग मजबूरी में सड़क किनारे ही कचरा फेंकते हैं. इससे न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि संक्रामक बीमारियों की आशंका भी बनी रहती है. उन्होंने कहा कि विधायक संजीव सरदार पहले भी इस मुद्दे को विधानसभा में दो बार उठा चुके हैं, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया है. उन्होंने आग्रह किया कि एक सुनिश्चित कचरा डंपिंग स्थल जल्द निर्धारित किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version