• जनता के लिए तत्काल टैंकर सप्लाई की मांग उठी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में बागबेड़ा ग्रामीण जला पूर्ति योजना को धरातल पर लाने की मांग को लेकर विभिन्न बस्तियों में जोरदार धरना प्रदर्शन चलाया जा रहा है. क्षेत्र में पानी का स्तर 600 फीट से नीचे गिर जाने के कारण लगभग 2 लाख लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल 30 टैंकरों के माध्यम से जुस्को, तारापुर कंपनी, यूसीएल कंपनी और विभिन्न सामाजिक संगठनों से पानी उपलब्ध कराया जाए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने 28 मार्च की देर रात्रि हिन्दू नववर्ष शोभा यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण

जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग

प्रदर्शन में विनोद राम, दीपक दांगी, राजू शर्मा, संगीता शर्मा, मुनीलाल शर्मा, अशोक रजक, कन्हैया चौधरी, मुन्नी बाई, अनीता देवी, राजेश प्रसाद, लखन कुमार, रितेश सिंह, अखिलेश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए. उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि बागबेड़ा किताडीह, घाघीडीह, हरहरगुड्डू, गांधीनगर, रामनगर, पश्तो नगर, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 21 पंचायतों के 113 गांवों और रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version