फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बागबेड़ा परशुराम भवन को लेकर पिछले कुछ दिनों से हंगामा चल रहा है. ब्राह्मण समाज के दो गुट आमने सामने हैं. विरोधी खेमे के हिर्दयानंद तिवारी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद परशुराम भवन के अध्यक्ष डीके मिश्रा भी खुलकर सामने आये और विरोधियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने ‘फतेह लाइव’ को बताया कि वह नियम के तहत समाज के बीच अध्यक्ष बनाये गए हैं. उनके कार्यकाल में परशुराम भवन की टीम सुचारु रूप से कार्य कर रही है. एक एक चीज का ऑडिट किया जाता है. जिसे वह देखना है आकर जानकारी ले सकते हैं.

हिर्दयानंद तिवारी पर हमला करते हुए डीके मिश्रा ने कहा कि वह अपने दो बेटों और इक्का दुक्का लोगों के साथ टेम्पो वालों, घोड़े वालों को लेकर विवाद पैदा कर परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं. जब वह अध्यक्ष चुने गए थे, उस वक्त वे भी वहां मौजूद थे. उनसे पूछा भी गया था कि आप अध्यक्ष बनेंगे. उन्होंने तब इनकार कर दिया था. उसके बाद उन्हें कार्यकारिणी में रखा गया था. अब वह विवाद उत्पन्न कर रहे हैं. उनके पास अपना घर नहीं है. रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बसे हुए हैं. सामने रेल ने लाखों खर्च कर पार्क बनाई. वहां अड्डाबाजी करवाते हैं. अब वह खुद जिला प्रशासन के पास गए. वह 70 लोगों के साथ गए थे. उनके पास आदमी नहीं है. अब वह बैठक और जुलूस निकाल रहे हैं. इसका सीधा मतलब है कि वह एसडीओ के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version