फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की बागबेड़ा पुलिस ने 2021 में घटित बलात्कार के प्रयास और मारपीट के मामले में फरार (NBW) वारंटी को गिरफ्तार करके शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी बागबेड़ा सीपी टोला निवासी राहुल शर्मा उर्फ कारतूस है.
पिछले चार सालों से वह फरार था. बीती रात बागबेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर में ठहरा हुआ है. इसके बाद थाना प्रभारी ने नेतृत्व में छापामारी कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई और पुलिस ने इस वारंटी को जेल भेजकर चैन की सांस ली.