• वार्ड सदस्य रीमा कुमारी ने पुत्र के जन्मदिन पर किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत की वार्ड सदस्य रीमा कुमारी ने अपने पुत्र संस्कार के 11वें जन्मदिन के अवसर पर बागबेड़ा वायरलेस मैदान में 11 फलदार और छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने भी एक-एक पौधा लगाकर क्षेत्र को हरियाली से भरने का संकल्प लिया. पौधारोपण के माध्यम से उन्होंने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और इसे बचाने की प्रेरणा दी.

इसे भी पढ़ें : Giridih : बीएनएस डीएवी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने चित्रों के माध्यम से दिए संदेश

पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण की ओर बढ़ता कदम

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से वार्ड सदस्य रीमा कुमारी अपने पुत्र के जन्मदिन पर पौधारोपण कर समाज में जागरूकता फैला रही हैं. इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया नीनु कुदादा, उप मुखिया सुरेश निषाद, पर्यावरणविद संजय अग्रवाल समेत कई समाजसेवी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे. सभी ने मिलकर क्षेत्र को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version