फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना पुलिस ने अपराधियों पर लगाम कसी हुई है. थाना प्रभारी ने तीन लोगों को जेल की हवा खिलाने के लिए भेज दिया है. हालांकि यह पुराना मामला है और वारंटी भी है. बहरहाल, एक मामले के मुताबिक जेल गए लोगों में बागबेड़ा थाना कांड संख्या- 114/24 18/11/25 धारा- 304(2)/115/352/3(5) B.N.S के प्राथमिक के अभियुक्त आकाश कुमार मिश्रा और बिट्टू साहू हैं. दोनों गांधीनगर के रहने वाले हैं.

वहीं एक अन्य मामले में जीआर -1265/22 के अभियुक्त अरुण प्रसाद गांधीनगर निवासी को भी 19 नवंबर 25 को वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया गया है.


