फतेह लाइव, रिपोर्टर।






































बागबेड़ा थाना हाजत में पुलिस वालों ने मिलकर एक टेम्पो चालक को बेरहमी से पीटा है. घटना 17 फरवरी रात की है. जब टेम्पो चालक के पिता भाजपा नेता हिर्दया तिवारी को इसकी जानकारी हुई तो अगले दिन वे थाना पहुंचे. उनके साथ बस्ती के लोग भी थे. तब उनके सामने भी बेटे श्रीप्रकाश तिवारी की पिटाई की गई. किसी तरह थाना से उसे छुड़ाकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से सोमवार को मिले. जहां उन्हें पूरी वास्तुस्थिति से अवगत कराया गया। बन्ना गुप्ता ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी मुकेश लूणायत को फोन कर दोषी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले में दो दिन में कुछ नहीं होता है तो फिर वह खुद संज्ञान लेंगे. उधर, बताया जाता है कि मंत्री के मामले में पड़ने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है। शिकायतकर्ता को इलाके के डीएसपी ने मंगलवार को कार्यालय बुलाया है.
थाना के मुंशी और दो अन्य पुलिस वालों के खिलाफ आरोप
शिकायतकर्ता श्रीप्रकाश तिवारी के अनुसार 17 की रात कीताडीह ग्वालापट्टी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद एक पक्ष को टेम्पो में भाड़ा में लेकर थाना गया था. जहां थाना में गेट बंद होने के बाद शिकायत करने गये लोग पुलिस वालों को जोर से आवाज देकर बुला रहे थे. आवाज सुनकर मुंशी अमित पांडे व दो अन्य पुलिस कर्मी आये और चार लोगों को घसीटकर हाजत में बंद कर दिया और पिटाई करने लगे. मेरे द्वारा बताने पर कि वह भाड़ा लेकर आया है और टेम्पो चालक है. उसके बाद भी 24 घंटे तक लॉक अप में रखा गया। खाना पीना भी नहीं दिया गया। दिन में भी मारपीट की गई. मेरा मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. सिटी एसपी को की गई शिकायत में बताया गया कि वह दो पुलिस वालों को देखकर पहचान सकता है.