फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा के वंदना सभा में विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता विद्या विकास समिति, झारखंड के सौजन्य से दिनांक 17 अगस्त को चांडिल स्थित नौरंगराय सूर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, रुचाप, चांडिल में आयोजित की गई थी जिसमे जमशेदपुर विभाग के विद्यालयों से कुल 370 प्रतिभागी विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

यह भी पढ़े : Ghatshila : महिला संगठनों ने सामूहिक रूप से निकाला विरोध मार्च

प्रतियोगिता विज्ञान, संगणक, अंग्रेजी तथा वैदिक गणित विषयों की थी जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा को ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी सौंपी गई। वहीं इन विषयों में अलग अलग वर्गों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मंच पर मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकरिणी समिति के अध्यक्ष अरविंद सिंह, सचिव सह जिला पार्षद डॉo कविता परमार, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता , प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय, आचार्य, दीदी तथा विद्यालय के भैया बहन उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version