प्रशासन का सहयोग करें
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे बहरागोड़ा-बारिपदा मुख्य मार्ग पर जामशोला के निकट स्थित जिओ पेट्रोल पंप के समीप एक प्रोपलीन गैस से लदे टैंकर में रिसाव की सूचना पर जिला प्रशासन तत्परता से कार्य कर रही है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है एवं संबंधित मार्ग पर वाहन आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
रिसाव को नियंत्रित करने का कार्य जारी है तथा विशेषज्ञों से सहायता प्राप्त की जा रही है. सावधानी के तौर पर आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी भी प्रेषित की जा रही है. उपायुक्त ने आम नागरिकों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्थिति पर प्रशासन की पूरी निगरानी है और सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें, घबराएँ नहीं और किसी भी भ्रामक सूचना से बचें.