फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कोलकाता से गिरफ्तार अरबों रुपए की जीएसटी घोटाला मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना शिव कुमार देवरा की जमानत खारीज कर दी गई। सोमवार को जमशेदपुर कोर्ट के आर्थिक अपराध न्यायालय द्वारा जमानत अर्जी को खारीज किया गया। जीएसटी की खुफिया विभाग ने शिव कुमार देवरा को कोलकाता से को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद 28 फरवरी को उसे जेल भेज दिया गया था।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : ऋत्विक दास फ्लैटलेट्स पहुंचे, मेन ऑफ स्टील के आक्रमण को करेंगे और मजबूत

जमशेदपुर के जीएसटी खुफिया महानिदेशालय ने पैन इंडिया संचालित एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। यह गिरोह गरीब एवं अनपढ़ लोगो को नौकरी देने का झांसा देकर उसका आधार कार्ड एवं पैन कार्ड लेकर उसके नाम से फर्जी कंपनी खोलता था एवं उस कंपनी के द्वारा फर्जी जीएसटी इनपुट का बंदरबाट करके अरबों का चुना भारत सरकार के राजस्व को लगा रहा था।

जांच में हुआ जीएसटी घोटाला का खुलासा

जीएसटी अधिकारियों ने जब इस गिरोह का विस्तृत जांच की तो पाया कि यह गिरोह पूरे देश में फर्जी कंपनियों का संचालन कर रहा है। इसका मुख्य सरगना कोलकाता निवासी शिव कुमार देओरा, अमित गुप्ता, एवं सुमित गुप्ता है। साथ ही यह भी पता चला की जमशेदपपुर में इस गिरोह का संचालन विक्की भालोटिया उर्फ अमित अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है।
सेंट्रल जीएसटी खुफिया महानिदेशालय जमशेदपुर द्वारा सिनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर रोशन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें दिनेश कुमार, राजीव रंजन, बिराज कुमार पांडे शामिल थे।

इसकी निगरानी सहायक निदेशक राजेश रोशन टोप्पो द्वारा किया जा रहा था। टीम ने नजर रखते हुए सबूत इकठ्ठा किए और विक्की भालोटिया उर्फ अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया। इसी क्रम में जांच जैसे जैसे आगे बढ़ता गया। इसमे शामिल मुख्य सरगना शिव कुमार देओरा, अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। वर्तमान में इस मामले की जांच सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर रोशन कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे इंटेलिजेंस ऑफिसर दिनेश कुमार, राजीव रंजन एवं बिराज कुमार पांडे द्वारा किया जा रहा है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version