फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा स्थित बालाजी ऑटो वर्क्स प्रा. लि. के पास से कंटेनर से बोलेरो कार चोरी होने के मामले में ड्राइवर सबा करीम को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी डी वाई तिर्की ने जमानत दी. इस मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता मणिभूषण कुमार ने जमानत के लिए बहस की थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बदला मौसम, तेज आंधी और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई
बुधवार को बालीगुमा स्थित बालाजी ऑटो वर्क्स से कंटेनर से बोलेरो कार चोरी कर बदमाश फरार हो गया था. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने टीम गठित की और लोआबासा के पास बोलेरो को पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जांच में यह खुलासा हुआ कि कंटेनर चालक ने ही बदमाश को बोलेरो की चाबी दी थी. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.