• बंगला समाज की एकजुटता को प्रदर्शित करेगा उत्सव

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में बंगला समाज की एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए लगातार तीसरे वर्ष भी बंगीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन आगामी 16 मार्च को बिस्टुपुर स्थित रीगल मैदान में होगा. इसके प्रचार प्रसार हेतु बंगीय उत्सव समिति ने मिलानी हॉल परिसर से प्रचार वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. इस प्रचार वाहन के माध्यम से उत्सव के थीम सॉन्ग का प्रसार किया जाएगा, जिसे प्रसिद्ध गीतकार सब्बोसाची चंद ने लिखा है. 2023 में इसकी शुरुआत हुई थी और अब यह एक सांस्कृतिक परंपरा बन गई है. इस आयोजन में कोल्हान क्षेत्र के बंग भाषा भाषी लोग एकजुट होकर अपनी सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान करेंगे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उपायुक्त के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा को लेकर चला गया अभियान, जांच के लिए गए फूड सैंपल

इस वर्ष के उत्सव का पहला सत्र दोपहर में आयोजित होगा, जिसमें जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. वहीं, दूसरे सत्र में संध्या बेला में सुप्रसिद्ध बंगला गायिका पौशाली बनर्जी अपनी गायन कला से समा बांधेंगी. इस आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से रथ को रवाना किया गया है, जो शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पहुंचेगा और बंगीय उत्सव के प्रचार में अहम भूमिका निभाएगा. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अमित कुमार पात्रा, महासचिव उत्तम कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार मैति सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version