फतेह लाइव, रिपोर्टर.
76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जेपी स्कूल के छात्र, छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी प्रात:
8 बजे से 9/25 शंकोसाई में निकाली गई.
झंडोत्तोलन बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अतुल मिश्रा के कर कमलों द्वारा प्रात: 9/30 में किया गया. राष्ट्रीय गान एवं वीर शहीदों अमर रहे के अलावे अनेक नारे लगाए गए.
बच्चों के द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा कविता प्रतियोगिता का आयोजन प्रांगण में किया गया था जिसमें 200 छात्र, छात्राओं ने भाग लिया. प्रथम द्वितीय और तृतीय आए हुए सभी वर्ग के विद्यार्थियों को मोमेंटो, सर्टिफिकेट देकर 35 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर सुनील कुमार साहा ने पुरस्कार वितरण किया. इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के मोमिता दास, अतुल मिश्रा, राजेश कुमार, विद्यालय सचिव अर्जुन शर्मा, प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुशीला टोप्पो, राज किशोर शर्मा, पुष्पा टोप्पो, रीता शर्मा रितु शर्मा, विजय तिवारी, विजय शर्मा, शिक्षक शिक्षिकायें अभिभावक एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए. विद्यार्थियों के कविता पाठ के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और उज्जवल भविष्य की कामना
योगाचार्य अर्जुन शर्मा ने की.