फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर में जैसे–जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे–वैसे चुनावी माहौल गर्माता नजर आ रहा है। बीते दिनों ही कदमा शास्त्री नगर में मारपीट की घटना सामने आई थी जिसमें बन्ना गुप्ता के समर्थक और सरयू राय के समर्थक आमने–सामने आ गए थे। एक बार फिर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है।
घटना कदमा के उलियान की है। जहां चुनाव प्रचार करने गए विकास सिंह के साथ हाथापाई की गई। इसका आरोप बन्ना गुप्ता के समर्थकों पर लगा है। इस घटना में विकास सिंह समेत अन्य लोग घायल हो गए है वहीं मौके पर मौजूद गायिका देवी और विकास सिंह के पत्नी के साथ भी धक्का–मुक्की की गई।
विकास सिंह ने बताया कि वे चुनाव प्रचार करने कदमा गए थे जहां उलीयान हनुमान मंदिर के पास पहुंचे। मंगलवार का दिन होने के कारण उन्होंने सोचा कि वे मंदिर में पूजा अर्चना कर लेते है। पूजा करने के दौरान ही बन्ना गुप्ता के समर्थक मौके पर पहुंचे और बन्ना गुप्ता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए हाथापाई करने लगे। इस घटना में उन्हें चोट आई है। घटना के बाद विकास सिंह शिकायत लेकर कदम थाना पहुंचे। विकास सिंह ने कहा कि मामले की शिकायत जिला निर्वाचन पदाधिकारी और चुनाव आयोग से करेंगे। घटना का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है।