फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बारीडीह सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार जगजीत सिंह “जग्गी” ( निशान साहिब चोला बदलन दी सेवा करने वाले) की माताजी चरणजीत कौर जी का निधन आज गुरुवार को दोपहर 1 बजे हो गया.
माता जी की शव यात्रा कल शुक्रवार को उनके निवास स्थान बारीडीह से सुबह 11 बजे स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए निकलेगी । वो पिछले कुछ महीनों से बीमार थे, जिनका इलाज रिम्स और MGM हॉस्पिटल में चल रहा था।