फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को बारीनगर मोहर्रम कमिटी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेल्को बारीनगर स्थित साबरी चौक पर शहीदे ए आज़म इमाम हसन व इमाम हुसैन की याद में रश्में चेहल्लुम शरीफ पूरी अकीदत व एहतेराम के साथ मनाया। इस मौके पर दिन भर कार्यक्रम किया गया। आखिर में लंगरे आम का आयोजन किया गया, जिसमें वहॉं मौजूद लोगों के बीच लंगर बांटा गया तथा आसपास के घरों में भी लंगर दिया गया।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : केंद्र सरकार कंगना रानौत पर लगाम लगाये : सतनाम

खलीफा आलमताज़ ने कहा कि जंग के मैदान में हज़रत इमाम हुसैन ने अपनी क़ुर्बानी दी थी। हमें उनसे सीख लेने की ज़रूरत है।
इस अवसर पर अधिवक्ता सह अध्यक्ष गुड्डू हैदर, टेल्को मोहर्रम मोहर्रम कमिटी के अध्यक्ष शाहिद परवेज़, जे एम एम नेता लाल बाबू, जुम्मन, मो. मुमताज़, मो. हलीम, आफताब आलम, शमशाद आलम आदि मौजूद थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version