फतेह लाइव, रिपोर्टर.

ऑल इंडिया सिख स्टूडेण्ट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कंगना रनौत के विवादित बयानों को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि वह लगातार पंजाब का माहौल खराब करने वाले बयान दे रही हैं. सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि कंगना रनौत कभी पंजाब के किसानों को बदनाम करने वाले बयान देती हैं तो कभी पंजाबियों को आतंकवादी बता देती हैं. उनके बयानों से ऐसा लग रहा है कि उन्हें बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का समर्थन प्राप्त है या फिर पार्टी जानबूझकर उनसे ऐसे बयान देने को कह रही है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बीजेपी और सरयू राय सार्वजनिक मंच पर मुझसे बहस कर ले – डॉ. अजय कुमार

गंभीर ने कहा कि भाजपा किसान आंदोलन के समय से ही पंजाब को निशाना बना रही है। जो भी व्यक्ति मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है उसे केंद्र सरकार द्वारा बदनाम करने या परेशान करने की कोशिश की जाती है। पंजाब के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है.
फेडरेशन ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से कंगना के विवादित बयानों पर लगाम लगाने की अपील की. इससे न केवल पंजाबियों बल्कि पूरे देश में गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिगड़ता सामाजिक माहौल सिर्फ एक समाज या राज्य को ही नुकसान नहीं पहुंचाता, किसी न किसी रूप में सभी को नुकसान पहुंचाता है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version