फतेह लाइव, रिपोर्टर।

अगर आप भी सड़क पर कार पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइये. क्यूंकि अब ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो चुकी है. इस दौरान अगर आप भाग जाते हैं तो और भी परेशानी में पड़ जायेंगे. क्यूंकि पुलिस आपकी कार को क्रेन की मदद से जब्त कर लेगी. जी हां, जिले के नए पुलिस कप्तान कौशल किशोर ने सभी थाना प्रभारियों को इस बाबत सख्त निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में रविवार को सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार ने अपने थाना क्षेत्र में खुलेआम शराब, ख़ासकर सरकारी शराब दुकान के आसपास ही खुले व बंद गाड़ियों में बैठकर शराब का सेवन व अवैध रूप से अड्डेबाज़ी कर रहे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाते हुए भूइयाडीह सरकारी शराब दुकान के सामने उपरोक्त कार में बैठकर अवैध तरीक़े से सेवन कर रहे कुछ युवकों के चाभी लेकर स्टेयरिंग लॉक कर भाग जाने के बाद उक्त कार को कंट्रोल के माध्यम से क्रेन मँगवाकर जब्त कर लिया. इस दौरान वहां शराबीयों में भगदड़ मच गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version