फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र घाघीडीह मंडल भाजपा युवा मोर्चा की ओर से 15 सितम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टाटानगर आगमन और रीगल ग्राउंड मे सभा को लेकर उत्साहित हैं. अपनी खुशी का इजहार करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के लोगों ने बाइक रैली निकालकर लोगों जागरूक किया.

यह भी पढ़े : Potka : झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष पोल्टु मंडल ने पार्टी के सभी पद एवं प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, चम्पाई को बताया राजनीतिक गुरु

इस दौरान कीताडीह, हरहरगुट्टू, बागबेड़ा, होते हुए काली मंदिर में रैली का समापन किया गया. जहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर पहली बार आ रहे हैं और देश के लोगों को एक बड़ी सौगात के रूप में 6 वंदे भारत ट्रेन का हरी झंडी दिखाएंगे.

वहीं युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. जहां भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, उपाध्यक्ष गोविंदा पति, विशिष्ट अतिथि संदीप शर्मा उर्फ़ बॉबी, ललन यादव, सुशील सिंह, रमेश प्रसाद एवं पार्टी के कई कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए. सभी लोगों को जागरुक करते हुए नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, जिससे पूरा घाघीडीह मंडल मोदी जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version