फतेह लाइव, रिपोर्टर
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को बर्मामाइन्स में हुई एक दुखद घटना में मृतक मो. मुन्ना के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान, जिलाध्यक्ष श्री दुबे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मृतक के परिवार को इस कठिन समय में साथ देने का आश्वासन दिया. जानकारी के अनुसार, वर्मामाइन्स में टाटा स्टील कंपनी द्वारा क्वार्टरों को खाली करने की प्रक्रिया के दौरान एक दीवार गिरने से मो. मुन्ना की मृत्यु हो गई. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बर्मामाइन्स थाना प्रभारी से मिलकर इस घटना की जानकारी दी और यह भी बताया कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन टाटा स्टील या जुस्को प्रबंधन ने कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए थे.
इसे भी पढ़ें : Potka : ऑटो और अज्ञात वाहन की टक्कर, दर्जनभर यात्री घायल, चालक की मौत
कांग्रेस ने टाटा स्टील से की कड़ी कार्रवाई की मांग, एफआईआर की चेतावनी
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि यदि मृतक परिवार और घायल लोगों को उचित सहायता नहीं दी जाती है, तो जिला कांग्रेस कमिटी टाटा स्टील के उच्च अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी. इस दौरान जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, मण्डल पर्यवेक्षक महेन्द्र पाण्डेय, गोलमुरी प्रखण्ड अध्यक्ष अतुल गुप्ता, टाटानगर मण्डल अध्यक्ष मुन्ना मिश्र, जिला उपाध्यक्ष अंसार खान, शमशेर खान और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. कांग्रेस पार्टी ने हर हाल में मृतक के परिवार को न्याय दिलाने का संकल्प लिया है.