फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के सुनसुनिया गेट के पास आज एक चेसिस चालक से दबंगई करने का एक मामला सामने आया है. बदमाश चेसिस से सामानों को दबंगई से नीचे उतार रहे थे. इस बीच जब चालक ने विरोध किया तब. उस पर जानलेवा हमला किया गया. घटना में चालक का सिर फूट गया है. अंत में बदमाशों ने कहा कि अगर थाने में शिकायत करने गया तो जान से मार देंगे.
आरोपियों को पहले से जानता है चालक
चालक कमलेश यादव का कहना है कि उसके साथ मारपीट करने में सांड, शुभम और महेश का हाथ है. वह तीनों को पहले से ही पहचानता है. इसके पहले भी तीनों के साथ विवाद हो चुका है. वह माल लेकर बाहर से आया था. इसके पहले ही सुनसुनिया गेट पर तीनों ने दबंगई दिखाई और माल उतार लिया. घटना का विरोध करने पर मारपीट कर सिर फोड़ दिया. आस-पास के लोगों ने कमलेश को किसी तरह से बचाया और फिर मामला बर्मामाइंस थाने तक पहुंचा. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.